Sawai Madhopur : सड़क पर टहलने निकला ये जंगली जानवर, मंदिर के पास जाकर हो गया गायब!
Feb 19, 2023, 16:48 PM IST
Sawai Madhopur News : सवाई माधोपुर में अक्सर रणथम्भौर के जंगलों से निकलकर वन्यजीव शहरी क्षेत्र में आ ही जाते है. ऐसा ही वाकया बीते रात सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित भैरू दरवाजा के पास दिखने को मिला. जहाँ एक लेपर्ड रणथंभौर के जंगलों से निकलकर सड़क पर आ गया. लेपर्ड करीब 15 से 20 मिनट तक सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद लेपर्ड ने गोपाल जी के मन्दिर की तरफ रूख किया। कुछ देर बाद लेपर्ड गोपाल जी के मन्दिर के पास स्थित पहाड़ी पर चढ़ गया. और लोगों की आंखों से ओझल हो गया.