Viral Video: भेड़ चराते हुए नजर आया जयपुर का Spider Man, लोग बोले- सुपरहीरो हो गया बेरोजगार
Jul 01, 2024, 18:45 PM IST
Rajasthan, Viral Video: आपने वैसे तो विदेश का 'स्पाइडरमैन' देखा होगा लेकिन क्या आपने राजस्थान का ये 'स्पाइडरमैन' देखा है.. राजस्थान का ये 'स्पाइडरमैन' है , प्रदेश के जयपुर शहर में रहने वाला ये स्पाइडर मैन सिर्फ शहर का ही ख्याल ही नहीं रखता बल्की इसके साथ पार्ट टाइम में भेड़ भी चराता है, देखें वायरल वीडियो