Viral video: रेलवे ट्रैक पर हीरोपंती ! जैसे - जैसे पास आ रही थी ट्रेन वैसे - वैसे सामने दिखने लगे थें यमराज
Jul 06, 2023, 13:11 PM IST
Viral video: रील बनाने का खुमार कब मौत को दावत दे देता है ये पता ही नहीं चलता हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही दंग करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आप कुछ लोगों को रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाते हुए देख सकते हैं, लेकिन क्या पता था की शख्स के पास आती हुई ट्रैन यमराज को भी साथ ला रही है, देंखे वायरल वीडियो