Viral Video : कान में घुस गई थी मकड़ी, शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़
Mar 05, 2023, 16:16 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने देसी जुगाड़ के कई वीडियो देखे होंगे. कई बार देसी जुगाड़ बड़े काम के होते हैं. ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. कई बार कान में छोटे मोटे कीड़े (Insects) कान में घुस जाते हैं. कान में घुसने के बाद ये कीड़े-मकोड़े काफी परेशान करते हैं. कई बार इनके कारण सर दर्द भी होने लगता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स के कान में मकड़ी घुस जाती है.जिसे बाहर निकालने के लिए शख्स कमाल का जुगाड़ (jugaad) लगाता है. वीडियो को @OTerrifying नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. आप भी देखिए ये वीडियो-