Viral video : चार साल की मासूम को आवारा सांड ने कुचला, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल
Mar 10, 2023, 13:34 PM IST
Viral Video: चार साल की मासूम को क्या पता थी की अगले ही पल उसके साथ होने वाला है भयानक हादसा , अलीगढ़ में रोड किनारे खड़ी हुई थी चार साल की बच्ची जिसपर आवारा सांड ने हमला कर दिया , आवारो सांड ने बच्ची पर अपनी सींग से हमला करते हुए उसे नीचे गिरा कर कुचला , देखें दिल दहलाने वाला वायरल वीडियो