Viral Video : मायावती की खास जगह को भी स्टंटबाजों ने नहीं छोड़ा, दलितों के सम्मान से जुड़ी है ये जगह
Jan 19, 2023, 18:40 PM IST
Viral Video : नोएडा के सेक्टर 95 में बने दलित प्रेरणा स्थल (Rashtriya Dalit Smarak) पार्क में वीडियो बनाने वालों की भीड़ लगती है . भारी संख्या में लोग पहुँचते है. जान को जोखिम डालकर वीडियो बनाते हैं. तस्वीरों में साफ तौर से देखा जा सकता है कि 5 से 6 बच्चे 10 फिट से ज्यादा ऊंचे बने हाथी पर चढ़ गए. पुलिस द्वारा उनको हटाने का किया प्रयास किया जा रहा है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.