Viral Video: अचानक शख्स दिखाने लगा अजब गजब करतब, साथ वाले यात्री डरे सहमे बस देखते रहे
Nov 17, 2023, 17:36 PM IST
Viral Video: बस, मेट्रो या लोकल ट्रेन में आपने कई डांस (Dance Vdeo) की वीडियो देखी होगी. पर इस शख्स ने कुछ ऐसा किया की साथ वाले यात्री भी सहम गए. वायरल वीडियो को एक्स (X) पर (@HumansNoContext) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि न्यूयॉर्क के SubWay में एक शख्स स्पाइडरमैन की तरह उछल-कूद करने लगता है. देखिए वीडियो-