Viral Video: झाड़ू लगाते लगाते सुरीली आवाज में गाना गाता है ये सफाईकर्मी, वीडियो हुआ वायरल
Jul 30, 2023, 15:59 PM IST
Viral Video: गया जिले के बोधगया नगर परिषद का यह सफाई कर्मी ललन मांझी हाथ में झाड़ू लिए गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रानू मंडल भी कभी रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर भीख मांगती थी फिर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई. इसी तरह वीडियो में ललन मांझी अपने हाथ में झाड़ू लेकर गाना गाते हैं. बोधगया के विभिन्न मोहल्लों में जब यह सफाईकर्मी अपने गाना गाता है तो मोहल्ले वाले समझ जाते है की सफाई कर्मी आ गया है कूड़ा घर से निकलकर पहुंचाना है. वहीं रास्ते से गुजर रहे लोग भी रुक कर गाने को एक बार जरूर देखते है.