Viral Video: चुनाव प्रचार के दौरान वाहन से गिरे तेलंगाना के मंत्री केटीआर राव, देखिए वीडियो
Nov 09, 2023, 16:54 PM IST
Viral Video: तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस नेता (BRS)केटीआर राव निज़ामाबाद जिले के आर्मूर में एक चुनावी रैली के दौरान एक वाहन से गिर गए. जिसका वीडियो सामने आया है. हालांकि इस घटना में क्या केटीआर राव को चोट लगी है या नहीं. इस संबंध में जानकारी आना बाकि है. बता दें कि हाल ही में भारत राष्ट्र समिति के वरिष्ठ नेता के. टी. रामा राव (KTR) ने कहा था कि उनकी पार्टी किसी की B टीम नहीं है. देखिए वीडियो