Viral Video : शादी के मंडप में दूल्हे ने की शाहरूख खान बनने की कोशिश, दुल्ह ने बुलाई पुलिस, जानें आखिर क्या है पूरा मामला
Mar 14, 2023, 12:06 PM IST
Viral Video : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शादी के दौरान दूल्हे को एंग्री यंग मैन बन्ना भारी पड़ गया. दूल्हा की बारात आने के बाद लड़की पक्ष ने बारातियों के आवभगत की. रात्रि करीब दस बजे जयमाल का कार्यक्रम हो रहा था. जयमाल लेकर स्टेज पर चढ़ी दुल्हन को देखकर दूल्हा अचानक अजीब हरकतें करने लगा और शाहरुख खान की डायलॉग बोलने लगा. इस बीच दूल्हे ने लोगों का मनोरंजन करने के लिए स्टेीज पर शाहरुख खान एक्िंम ग करने लगा. इससे दुल्हशन को गुस्साप आ गया और उसने शादी करने से मना कर दिया. और फिर पुलिस को बुलाया गया और दूल्हेइ को हिरासत में लेकर थाने चली गई.