Viral video : रील बनाने के लिए खंभे पर चढ़ा शख्स, फिर शरीर से निकलने लगा धुंआ
Dec 29, 2022, 14:40 PM IST
Viral video : सोशल मीडिया (Social media) पर रोजाना कई वीडियो वायरल (viral video)होते रहते हैं लेकिन ये वायरल वीडियो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है , इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शख्स को वीडियो बनाने का ऐसा पागलपन सवार हो जाता है कि वो रेलवे ट्रैक (Railway Track) के खंभे (Pole) पर चढ़ जाता है , लेकिन अगले ही पल हाई एक्सटेंशन तार (high woltage wire )से उसे जोरदार करंट लगता है , जिसके बाद जो हुआ वो रोंगटे खड़े कर रहा है
वीडियो क्रेडिट - SuVidha ने इस वीडियो को ट्विटर आईडी @@IamSuVidha पर शेयर किया है.