Viral video : सिर्फ शादी के लिए पूछने पर गर्लफ्रेंड को जमीन पर गिरा कर दी लातों की बारिश
Dec 25, 2022, 13:58 PM IST
Viral video : सावधान ये वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर सकता है , प्यार का क्या अंजाम हो सकता है हम इसके बारे में विचार भी नहीं कर सकते , हाल ही में श्रद्धा और आफताब के मामले ने सबको हैरान कर दिया था तो वहीं मध्य प्रदेश के रीवां का भी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें प्रेमिका को प्रेमी ने बेहरमी से सिर्फ इस कारण पीट दिया क्योंकि उसने शादी की बात कह दी (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)