Viral video: इस बंदर को है दारू की लत, नहीं मिलती तो कर देता है हमला
Nov 01, 2022, 15:17 PM IST
Viral video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख लोग भी हैरत में रह गए. वायरल हो रहा वीडियो बंदर का है. जिसे दारू पीने की लत लगी हुई है. और जब भ कोई यहां वाइन शॉप पर शराब खरीदने आता है तो वह उससे शराब छीन लेता है. वायरल वीडियो गदागंज थानाक्षेत्र के अचलगंज इलाके का बताया जा रहा है. देखिए वीडियो-