Viral Video: बिना ड्राइवर के दौड़ी ट्रेन, 70 के रफ्तार में जम्मू से पहुंच गई पंजाब | Indian Rail | Jammu | Punjab News
Train Viral Video: जम्मू से पंजाब की ओर बढ़ रही माल गाड़ी जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन ( Kathua Railway Station ) से रोल डाउन हुई. बिना ड्राइवर और गार्ड के तेज रफ्तार से माल गाड़ी चल पड़ी. जानकारी के मुताबिक कठुआ जिले में माल गाड़ी जब रुकी तो ड्राइवर कुछ देर के लिए नीचे उतरा इतने में ट्रेन निकल पड़ी. कठुआ से निकली ये ट्रेन करीबन 72 किलोमीटर तक बिना ड्राइवर के चलती रही. बेकाबू ट्रेन की रफ्तार पंजाब के मुकेरियां ( mukerias of punjab ) में उच्ची बस्सी स्टेशन ( Bassi Station ) पर जा कर रुकी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-