खौफनाक! 2 KM तक स्कूटी सवार को घसीटता रहा ट्रक , हुई 2 लोगों की मौत
Feb 26, 2023, 13:58 PM IST
Viral video : दिल्ली जैसे खौफनाक घटना यूपी के महोबा में भी घटित , 2 किलोमीटर तक स्कूटी सवार को घसीटता रहा ट्रक इस दर्दनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है , आपको बता दें हादसे के फंसी स्कूटी में बाबा और नाती को चालक दो किलोमीटर तक घसीटता रहा ट्रक , जिसके कारण बाबा और नाती की मौके पर मौत हो गई. हादसे का दर्दनाक वीडियो भी सामने आया है