Viral Video: दो पत्नियों ने एक पति के लिए रखा करवा चौथ का व्र,, एक साथ किया चांद का दीदार
Nov 02, 2023, 15:25 PM IST
Viral Video: उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना एत्माद्दौला नगला बिहारी के रहने वाले रामबाबू निषाद की दो पत्नियों की कहानी ने चर्चा का माहौल बना दिया है. करवा चौथ पर सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं. आगरा की रहने वाली दो पत्नियों ने एक साथ पूजा अर्चना कर अपने पति और चांद को देख व्रत खोला. एक पत्नी शीला देवी ने आठ साल पहले समाज के सामने रीती रिवाज से शादी की तो वहीं दूसरी तरफ तीन माह पहले मोहब्बत में खाई गई कसमों को निभाते हुए मन्दिर में शादी करके आई मनु देवी ने अपना पहला करवा चौथ का व्रत किया. देखिए वीडियो-