Viral Video: पहली बार दूध निकालने गई शहरी छोरी,आगे जो हुआ देखकर हंसी नहीं रुकेगी
Feb 27, 2023, 12:40 PM IST
Viral Video: क्या आपने कभी गाय का दूध निकाला है? शायद न निकाला हो. गाय का दूध निकालने के लिए सब्र भी चाहिए, और ट्रेनिंग भी. पर सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लड़कियां डर जाएंगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की गाय का दूध निकालने जा रही होती है. तभी गाय लात उठा देती है. और लड़की का संतुलन बिगड़ जाता है. देखिए वायरल वीडियो-