Viral Video: हैदराबाद में शख्स ने राम मंदिर से प्रेरित होकर बना रहे हूबहू कार, आपने देखी क्या?
Jan 17, 2024, 18:42 PM IST
Viral Video: हैदराबाद की अजीबोगरीब कार बनाने वाली कंपनी ने बनाई राम मंदिर जैसी दिखने वाली कार बनाई है. बता दें कि सुधाकर यादव, जो हैदराबाद में सुधा कार संग्रहालय के मालिक हैं, रोजमर्रा की वस्तुओं से मिलती-जुलती अद्वितीय ''वैकी कार संग्रहालय'' राम मंदिर प्रतिकृति कार लेकर आए हैं. जिसे हैदराबाद के नामपल्ली में चल रहे प्रदर्शनी मेले में प्रदर्शित किया जाएगा. देखिए वीडियो-