Viral Video : गधे ने जब आईने में देखी अपनी शक्ल, तो खुशी से लगा चिल्लाने
Mar 26, 2023, 18:14 PM IST
Viral Video : इंसान अपने सजने संवरने के लिए आईना देखता है. कई बार तो इंसान दिन में चार से पांच बार आइने में अपने आपको निहारते रहते हैं. पर क्या हो जब यही आइना गधे के सामने रख दिया जाए. सोशल मीडिया (Social Media) पर गधे (Donkey) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां शीशे में गधे ने अपने आपको पहली बार देखा. तो उसका रिएक्शन देखने लायक था. देखिए वीडियो-