Kili Paul : गाना गाते हुए बोले किली पॉल, लड़कियों ने जिंदगी भर गम दिए...
Jan 19, 2023, 09:18 AM IST
Viral Video, Kili Paul : किली पॉल (Kili Paul Reels) भारत में काफी फेमस हैं. अक्सर वो बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाते नजर आते हैं. पर इस बार किली पॉल (Kili Paul Sing) गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही एक बैंड भी उनके साथ हैं. किली पॉल ने फनी गाना गाया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है देखिए वीडियो-