Viral video : महिला ने मांगी सैलरी तो मालिक को आया गुस्सा , महिला को जड़े कई घूंसे
Mar 22, 2023, 15:24 PM IST
Viral video : पूणे से एक होश उड़ाने वाला वीडियो सामने आ रहा है , इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे साफ - सफाई करने वाली महिला ने अपके हक के पैसे मांगे अपनी सैलरी मांगी तो मालिक को आ गया गुस्सा तो उस शख्स ने महिला सफाईकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी , उसको लगातार कई घूंसे मारे जो सीसीटीवी पर रिकॉर्ड हो गई ,तो मामले पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है