RCB के मैच से विराट कोहली का डांस हुआ वायरल, बल्ले के साथ किया Quick style
Apr 02, 2023, 15:10 PM IST
Virat Kohli : सोशल मीडिया पर विराट कोहली का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. एक तरफ जहां क्रिकेट के दिवानों को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs MI) के मैच (IPL 2023) का इंतजार है. तो वहीं विराट कोहली का डांस वायरल हो रहा है. जहां द क्विक स्टाइल (The Quick Style) के साथ विराट कोहली ने कूल अंदाज में डांस किया. देखिए वीडियो-