भरतपुर के पूर्व राजपरिवार का विवाद अब जाति तक पहुंचा, विश्वेन्द्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध ने बताया खुद को राजपूत
May 26, 2024, 13:53 PM IST
Bharatpur News: भरतपुर राजपरिवार के विवाद के बीच पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र अनिरुध्द सिंह द्वारा भरतपुर राजवंश के निकास करौली से बताए जाने पर राजस्थान जाट महासभा ने कड़ी आपत्ति जताई है. राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील ने कहा है कि भरतपुर राजपरिवार का निकास करौली के यदुवंशी राजपूतों से बताए जाने पर जाट महासभा ने घोर निंदा की है और इसे सरासर गलत बताया है. इस मामले में अनिरुध्द सिंह ने भी पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा है कि मेरे परिवार का इतिहास मैं बेहतर जानता हूँ ना कि जाट महासभा ? जाट महासभा को इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी करने का कोई अधिकार नहीं है. वह मान हानि का नोटिस देंगे!