Udaipur Royal Family Dispute: शाही परिवार में `विरासत` की तकरार, तीसरे दिन सिटी पैलेस के बाहर तनावपूर्ण शांति
Udaipur Royal Family Dispute: उदयपुर में पूर्व राज परिवार के बीच चल रही वर्चस्व की जंग के तीसरे दिन आज सिटी पैलेस के बाहर तनावपूर्ण शांति है. सिटी पैलेस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, जबकि जगदीश चौक से सिटी पैलेस तक चार स्तरीय बेरीकेडिंग की गई है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-