Rajasthan News: मरुधरा में गिरा वोटिंग प्रतिशत... सीएम को फीडबैक में क्या मिला?
Sat, 20 Apr 2024-1:43 pm,
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: मरुधरा में इस बार वोटिंग प्रतिशत कम रहा. इसको लेकर दोनों पक्षों के अपने अपने दावे हैं. वहीं राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा हमें पूरा भरोसा है कि वोट पर्सेंटेज किसी कारण से कम रहे. पर 12 सीटों पर बीजेपी पूरी तरह से जीतेगी. सभी जगह से हमने फीडबैक लिया है. साथ ही उन्होंने जनता और प्रशासन को भी धन्यवाद किया. देखिए वीडियो-