रील बनाने के लिए जैसलमेर के ऐतिहासिक कुलधरा गांव की तोड़ी दीवार, वीडियो हुआ वायरल
Jan 06, 2024, 16:44 PM IST
Jaisalmer News: जैसलमेर के ऐतिहासिक कुलधरा गांव में तोड़फोड़ कर एक दीवार को तोड़ने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ युवक एक दीवार को लात मारकर गिरा रहे हैं. दीवार को गिराने के बाद वे हंसते हुए उधर से निकल जाते हैं. दरअसल, जैसलमेर से 16 किमी दूर जैसलमेर का कुलधरा गांव है। ये एक संरक्षित ऐतिहासिक गांव है जो 200 साल पहले खाली हो गया था. अब इस जगह पर टूटे फूटे वीरान मकान है. ये गांव भारत सरकार की पुरातत्व महत्व की संरक्षित जगहों में से शामिल है. इसकी देखरेख का काम एएसआई के साथ साथ जैसलमेर विकास समिति भी करती है. पुलिस इन युवकों की तलाश कर रही है. देखिए वीडियो-