जालौर मामले में गजेंद्र सिंह शेखावत और गोविंद सिंह डोटासरा के बीच जुबानी जंग
Aug 17, 2022, 20:20 PM IST
जालौर (Jalore) कांड को लेकर सियासी संग्राम जारी है. आज जालोर कांड (Jalore Dalit student) को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ( Gajendra Singh Shekhawat) और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. सबसे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. और दलित अत्याचार को लेकर सरकार पर करारे प्रहार किए. इसके बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मोर्चा संभाला और गजेंद्र सिंह शेखावत पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि उन्हें झूठ बोलने की ट्रेनिंग संघ की शाखाओं में मिली है. उन्होंने कहा कि शेखावत ने ईआरसीपी (ERCP Project) पर नहीं बोलकर राजस्थान की जनता को निराश किया है.