Kissa Siyasi with Hinglaj Dan : राजेश पायलट का असली नाम कुछ और था? जानिए नाम बदलने की असली कहानी

Jun 12, 2023, 12:08 PM IST

Rajesh Pilot real Name: राजस्थान में पिछले 4 दशक से पायलट परिवार सियासत में अपनी एक अलग जगह रखता है. सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की आज 11 जून को पुण्यतिथि है. इसी दिन साल 2002 में सड़क हादसे में उनका निधन हो गया था. राजेश पायलट मूल रूप से उत्तर प्रदेश में नोएडा के वैदपुरा गांव के रहने वाले थे. राजेश पायलट गांधी परिवार के करीबी थे. इसलिए पार्टी की ओर से उनको साल 1980 में राजस्थान के भरतपुर चुनाव लड़ने भेजा गया. गुर्जर समाज से ताल्लुक रखने वाले राजेश पायलट का असली नाम राजेश्वर प्रसाद बिधुड़ी था.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link