Viral Video : 3 सेकंड में बचाई दोस्त की जान, नहीं तो तरबूजे की तरह फट जाता सर
Mar 28, 2023, 22:50 PM IST
Road Accident Viral Video : कहते हैं कि दोस्त वो है जो समय पर काम आए. और ऐसा ही एक वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अगर दोस्त सजग न होता तो शायद उस शख्स की मौत हो जाती. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो दोस्त रास्ते के साइड से जा रहे होते हैं. रात का समय है. और गाड़ियां भी गुजर रही है. तभी एक ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट जाती है. इससे पहले की यमराज दोस्त तक पहुंचते, दोस्त ने साइड से खींच लिया. देखिए वीडियो-