ये काम सिर्फ लड़के ही कर सकते हैं! वायरल वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे
May 21, 2024, 19:46 PM IST
Dance Video: नागिन की धुन, बॉलीवुड के गाने या फिर पंजाब और भोजपुरी गाने पर आपने डांस देखा या किया होगा. पर क्या आपने पुलिस की गाड़ी में बजते सायरन पर डांस (Dance Videos) करते हुए किसी को देखा है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो को X पर @MyWishIsUs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे देखकर आप कहेंगे कि ये तो सिर्फ लड़के ही कह सकते हैं. देखिए वीडियो-