khatu shyam live aarti: खाटू श्याम बाबा की श्रृंगार आरती, घर बैठे करें दर्शन
Jul 17, 2024, 09:49 AM IST
khatu shyam live aarti video: विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर राजस्थान के सीकर में स्थित है. श्याम बाबा की आरती दर्शन करने के लिए भक्त लंबी - लंबी लाइन में लगकर इंतजार करते हैं तो वहीं कुछ लोग आरती में शामिल नहीं हो पाते, इसलिए हम आपके के लिए लेकर आएं हैं खाटूश्याम मंदिर लाइव आरती , जिससे आप घर बैठे ही दर्शन कर सकते हैं, देखें वीडियो Disclaimer: यह वीडियो youtube चैनल @ShriShyamDarshan पर अपलोड किया गया है, जिसका क्रेडिट ShriShyamDarshan चैनल को जाता है