राजस्थान में जल प्रलय, उदयपुर में गांव बने टापू
Aug 24, 2022, 16:48 PM IST
उदयपुर में बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश के कारण जिले की नदी नाले उफान पर है. कानपुर गांव से सटे मांगलिया बावजी मंदिर के आसपास टापू पर लोग फंस गए. टापू पर बने घरों में करीब 15 परिवार के लोग फंसे हैं. इलाके में आयड नदी का पानी भरा है. आसपास के खेतों में भी 6 से 7 फीट पानी भर चुका है. देर रात कलेक्टर ताराचंद मीणा ने मौके पर पहुंचकर इलाके का जायजा लिया था. कांग्रेस नेता विवेक कटारा मौके पर पहुंचे