राजस्थान में दौड़ी खुशी की लहर ,UPSC में चयनित हुए लालसोट के सपूत
May 31, 2022, 14:16 PM IST
कल आए UPSC के रिजल्ट से देश में खुशियों की लहर दौड़ गई , लोक संघ सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2021 के परिक्षा का परिणाम जारी किया गया , जिसमें लालसोट के दो सपूतों का चयन हुआ है जिससे राजस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं टॉप फाइव में से चार लड़कियों ने बाजी मारी है , जिसकी चर्चा पूरी राष्ट्र कर रहा है , श्रुति शर्मा ने किया टॉप.