Sirohi Weather : राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, माउंट आबू में गिरे ओले
Mar 30, 2023, 21:03 PM IST
Rajasthan Weather News : सिरोही जिले में एक फिर से बादलों को आहट के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया. गुरुवार को जिले में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे जो दोपहर बाद जबरदस्त गर्जना के साथ बरस पड़े. हिल स्टेशन माउंट आबू में बारिश के साथ ओले भी गिरे. बारिश के बाद मौसम एकाएक खुशनुमा हो गया. साथ ही तापमान में भी गिरावट हुई जिसके चलते गर्मी से लोगों को राहत मिली. बारिश के बाद किसानो के चेहरे पर एक बार फिर से चिंता की लकीरें नजर आने लगी है. किसानो की गेहूं और चने की फसल कट कर खेतोँ में पड़ी हुई है जिसके ख़राब होने का अंदेशा है. जिले के सिरोही, आबूरोड रेवदर, पिण्डवाड़ा, अनादरा, माउंट आबू में बारिश हुई.