Weather: कोटा वाली नदी में बढ़ा पानी का जलस्तर, जेसीबी की मदद से बचाए गए यात्री
Jul 22, 2023, 14:59 PM IST
Weather: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भागूवाला की कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ गया. नदी के उफान में एक बस फंस गई. नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रूपहडिया डिपो की बस तेज बहाव में फंस गई. बस में तकरीबन 40 यात्री मौजूद थे. यात्रियों को रेस्कयू करने के लिए जेसीबी का सहारा लिया गया. देखिए वीडियो-