Wedding date list : इस महीने किस दिन हो सकती है शादियां, बैंड-बाजा-बरात के लिए मिलेंगे इतने शुभ मुहूर्त
Jan 03, 2023, 12:49 PM IST
Wedding date list : आप आने वाले साल में शादी (Marriage)करने का विचार बना रहे हैं तो आप साल 2023 में शादी के सभी शुभ मुहूर्त (GOOD DAYS)को यहां देख सकते हैं , सबसे पहले जानते हैं कि जनवरी (January) माह में शादी के लिए कौन सा दिन शुभ रहेगा (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)