सांसद Kirodi Meena के Jaipur कूच पर क्या बोले मुख्यमंत्री Ashok Gehlot?
Aug 09, 2022, 20:32 PM IST
राजस्थान (Rajasthan) में ईआरसीपी (ERCP Project) का मुद्दा गरमाता जा रहा है. सियासी बयानबाजीयां हो रही है. इसी कड़ी में भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीना दौसा जिले से अपने समर्थकों संग जयपुर कूच के लिए ऐलान किया था. इस पुरे मामले पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का क्या कहना है यहां देखिए.