Pakistan news : पाकिस्तान और नेपाल की लड़कियों के साथ क्या कर रहा है चीन, इस रिपोर्ट ने बताई काली सच्चाई
Jan 21, 2023, 17:08 PM IST
Pakistan news : पाकिस्तान (Pakistan )और नेपाल (Nepal )जैसे देशों में फैले ह्यूमन ट्रैफिकिंग नेटवर्क (Human tracking network)की मदद से हर साल हजारों की संख्या में नेपाली और पाकिस्तानी लड़कियों को चीन भेजा जा रहा है.. हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें से कई ऐसी भी लड़कियां हैं जिन्हें दुल्हन बना कर चीन में बेचा जा रहा है.