ERCP पर क्या बोले हनुमान बेनीवाल नागौर न्यूज़ Rajasthan News Breaking News
Jul 08, 2022, 11:54 AM IST
ERCP पर क्या बोले Hanuman Beniwal। Nagaur News। Rajasthan News। Breaking News। Top News #ERCP #HanumanBeniwal #RajasthanNews नागौर सांसद बेनीवाल गुरुवार को परबतसर दौरे पर रहे... .इस मौके पर सांसद बेनीवाल ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा...बेनीवाल ने करौली से लेकर उदयपुर की घटना पर कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है... ऐसी घटनाओं ने आम आदमी को भी झकझोर दिया है...प्रदेश सरकार ने जिन अधिकारियों को हटाना चाहिए था उनको महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंप दी...