Khatushyam Stampede खाटूश्यामजी में भगदड़ मामले पर क्या बोलीं मंत्री शकुंतला रावत
Aug 08, 2022, 12:24 PM IST
What did minister Shakuntala Rawat say on the stampede case in Khatushyam Stampede?
खाटूश्यामजी में भगदड़ मामले में मामले में देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत का बयान सामने आया है..। शकुंतला रावत ने हादसे पर दुख जताया है..। मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि वह जल्द खाटूश्यामजी जाएंगी...हादसे की जांच कराई जाएगी..। मंत्री ने घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए ..साथ ही मंदिर प्रबंधन और प्रशासन को क्राउड मैनेजमेंट में सतर्कता के भी आदेश दिए हैं.