शीजान खान की मां से क्या बोली थी तुनिषा शर्मा? Voice Recroding आई सामने
Jan 04, 2023, 20:16 PM IST
Tunisha Sharma : टीवी एक्ट्रेस Tunisha Sharma की मौत के बाद मां वनिता ने शीजान खान (Sheezan Khan) और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. तुनिषा शर्मा की मौत के बाद कई बातें सामने आई. और अब शीजान खान की मां कहकशां और बहनों ने तुनिषा की मां और मामा पर कई आरोप लगाए हैं. इस बीच एक एक वॉइस रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है. इस वॉइस रिकॉर्डिंग में Tunisha Sharma की ही आवाज है इस बात की पुष्टि हम नहीं करते हैं. वॉइस रिकॉर्डिंग को viralbhayani ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.