Cardiac Arrest के कारण दिल दे रहा धोखा! यमराज के आने से पहले जान लें Heart का ख्याल कैसे रखें ?
Mar 09, 2024, 19:27 PM IST
Health Tips, What is cardiac arrest: सोशल मीडिया पर आपने हाल फिलहाल में ऐसी कई वीडियोज देखी होगी. जब कहीं नाचते नाचते मौत आ गई तो कभी जिम में एक्सरसाइज करते हुए हार्ट अटैक आ जाता है पर कभी आपने सोचा है कि हार्ट अटैक क्यों आता है. क्या है कार्डियक अरेस्ट? इसके कारण क्या हैं और क्यों लगातार हार्ट की समस्याएं बढ़ती जा रही है? जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सजल गुप्ता से. देखिए वीडियो-