Gajkesari Rajyog : क्या होता है गजकेसरी योग, जो आपको बना देगा राजा!
Feb 24, 2023, 09:17 AM IST
Gajkesari Rajyog : गजकेसरी योग 2 शब्दों से मिलकर बना है. गज अर्थात हाथी और केसरी अर्थात स्वर्ण यानी सोना. कुंडली में गजकेसरी योग का होना धन और शक्ति दोनों को दिखाता है. गजकेसरी योग को मजबूत करने के उपाय बताएं तो इसके लिए बृहस्पति और चंद्र ग्रह दोनों का मजबूत होना आवश्यक है. ज्योतिष में चंद्रमा को मजबूत बनाने के लिए भगवान शिव की पूजा को सर्वश्रष्ठ माना गया है. वहीं, बृहस्पति को मजबूत बनाने के लिए गुरुवार के दिन भगवान विष्णु या केले के पेड़ की पूजा को उत्तम माना गया है.