Cheetah Vs Leopard: खाल से पहचान सकते हैं चीते और तेंदुए में क्या है अंतर
Sep 17, 2022, 17:00 PM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने जन्मदिन पर 8 विदेशी चीतों को कुनो में छोड़ा, श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में उनका पुनर्वास होगा. पूरे देश ने ये तस्वीरें देखी,, चीतों को नामीबिया से भारत लाया गया है. इसके बीच ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर तेंदुए और चीते में क्या अंतर होता है? दोनों देखने एक जैसे ही लगते हैं. पर इनकी पहचान कैसे की जाए. तो चलिए हम आपको बताते हैं.