Moosewala Murder Case में क्या है सियासी कनेक्शन Moosewala Murder Latest Update
Jul 11, 2022, 15:16 PM IST
Moosewala Murder Case में क्या है सियासी कनेक्शन ?। Moosewala Murder Update। Latest News
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. मूसेवाला क़त्ल के तार राजनीति से जुड़ रहे हैं. पहले भी आशंका जताई जा रही थी कि इस हत्या में सियासी एंगल सामने आ सकता है. अकाली दल के एक नेता के भतीजे की गिरफ्तारी से बड़े सवाल उठ रहे हैं. पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि कातिलों की मदद किस-किस ने की.