Divya Maderna : दिव्या मदेरणा पर क्या बोले कुमार विश्वास कि हंसने लगे मंत्री बीडी कल्ला
Mar 26, 2023, 19:58 PM IST
Kumar Vishwas : सोशल मीडिया पर कवि कुमार विश्वास की एक वीडियो वायरल हो रही है. जहां कवि कुमार विश्वास ने दिव्या मदेरणा को कहा कि कूल रहना लाली. इससे पहले कुमार विश्वास ने कहा कि बात उसूलों के खिलाफ आए तो अपने आप के खिलाफ बोलो... इसके बाद बीडी कल्ला का नाम लेकर बोले कि सोच रहे होंगे की ये तो वैसे ही सोच रहे होंगे दिव्या तो वैसे ही तेजाब पीए रहती है ये और चार्ज कर जाएंगे . देखिए वीडियो-