Shani Dev : शनि देव को खुश करने के लिए किन चीजों का करें दान
Jan 28, 2023, 08:37 AM IST
Shani Sadhe Sati : कहा जाता है कि अगर आप अपने काम में बेईमानी करते हैं. तो शनि देव (Shani Dev) के कोप से आपको कोई नहीं बचा सकता. शनि देव ने जब कुंभ राशि (Shani Dev Kumbh Rashi) में प्रवेश किया तो इसका असर कई राशियों पर देखने को मिल सकता है. ऐसे में शनि देव के कोप से बचने के लिए क्या करना चाहिए.