ZeeNews के एंकर Rohit Ranjan की गिरफ्तारी की कोशिश पर बोलीं Vasundhara Raje
Jul 05, 2022, 15:19 PM IST
ZeeNews के एंकर Rohit Ranjan की गिरफ्तारी की कोशिश पर क्या बोलीं Vasundhara Raje। Zee Jhukega Nahi #ISupportRohitRanjan #ZeeJhukegaNahi #VasundharaRaje उदयपुर के दो दिवसीय प्रवास पर आई प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज जोधपुर रवाना होने से पहले उदयपुर में कन्हैया लाल साहू हत्याकांड के स्थान पर पहुंची। राजे करीब 11 बजे मालदास स्ट्रीट स्थित भूतमहल गली में पहुंची। जहां वसुंधरा राजे ने हत्या की वारदात के स्थान देखा। साथ ही कन्हैयालाल की दुकान के आसपास रहने वाले लोगों से पूरे घटना क्रम की जानकारी ली। वसुंधरा राजे हाथीपोल से मालदास स्ट्रीट तक पैदल चलते हुए गई। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के व्यापारियों से मुलाकात की। राजे ने व्यापारियों से मन से भय और खौफ निकाल कर अपना कारोबार करने की अपील की। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि हर वर्ग का व्यक्ति उनके साथ खड़ा है। इसलिए उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। इस अवसर पर मीडिया से बात कार्टर हुए पूर्व सीएम ने कहा कि लोग डरे हुए है। उनके जहन में अभी भी घटना क्रम का मंजर जिंदा है। ऐसे में स्थिति को सामान्य होने में एभी समय लगेगा। उन्होंने कहा कि जांच अभी प्रारंभिक दौर में है। ऐसे में इस पर वे अभी कोई प्रतिक्रिया नही देंगी। राजे ने हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को पुलिस की गिरफ्त में लाने में सहयोग करने वाले प्रहलाद सिंह और शक्ति सिंह के साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिम्मत हम सभी को दिखाने की जरूरत है। राजे ने कहा कि दोनो युवाओ को सम्मानित कराने के लिए उचित स्तर तक पहुंचाने की भी बात कही। वसुंधरा राजे ने कहा कि इस घटनाक्रम को लेकर कई सारी जानकारियां उन्हें मिली है जिसे उच्च स्तर तक पहुंचाएगी।