जालोर में टोल मांगा तो टोल कर्मचारी के ऊपर बदमाश ने चढ़ाई गाड़ी
Dec 20, 2022, 16:17 PM IST
जालोर में माण्डवला टोल प्लाजा पर टोल मांगा तो टोल कर्मचारी के ऊपर बदमाश ने गाड़ी चढ़ा दी. कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर बिशनगड़ पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को राजकीय अस्पताल जालोर में भर्ती कराया गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)