Rajasthan Board: कब तक आएंगे राजस्थान बोर्ड के नतीजे? 10वीं और 12वीं वालों के लिए काम की खबर
May 14, 2024, 15:04 PM IST
Rajasthan Board 12th Result: सीबीएसई (CBSE Result) के नतीजे के बाद अब नजरें राजस्थान बोर्ड (Rajastan Board) पर है. बोर्ड में परिणाम तैयार करने की कवायत चल रही है. 12वीं के नतीजे अंतिम रूप से तैयार हो रहे हैं. अगले सप्ताह 12वीं विज्ञान का नतीजा आना मुमकिन है. मई माह में ही 12वीं के तीनों संकाओ के नतीजे घोषित होंगे. दसवीं बोर्ड के नतीजे भी इसी महीने या जून पहले सप्ताह में आना मुमकिन है. बोर्ड परीक्षाओं में करीब 20 लाख विद्यार्थी हुए पंजीकृत हैं. देखिए वीडियो-